
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के मत्स्य विभाग ने मछली पालन गतिविधियों के लिए निर्दिष्ट समुद्री क्षेत्रों को पट्टे पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की घोषणा की है। पात्र आवेदकों में मछली पकड़ने के क्षेत्र में शामिल हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जैसे मछुआरे, मछली किसान, मछली श्रमिक, मछली विक्रेता, व्यक्तिगत उद्यमी, निजी फर्म, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), मत्स्य सहकारी समितियां, संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) और मछली किसान उत्पादक संगठन या कंपनियां। हालांकि निर्दिष्ट समुद्री क्षेत्रों की सूची और विस्तृत नियम और शर्तें अंडमान एवं निकोबार प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.andaman.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक पक्षों से अनुरोध है कि वे अपने पूर्ण आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ श्री विजयपुरम में मत्स्य निदेशालय में या दक्षिण अंडमान, उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार में स्थित क्षेत्रीय मत्स्य कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जमा करें। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।