मैनचेस्टर सिटी को कमजोर साउथेम्प्टन ने बराबरी पर रोका

मैनचेस्टर सिटी को कमजोर साउथेम्प्टन ने बराबरी पर रोका

दोनों टीमों ने दिखाया दम-खम
Published on

लंदन : एरलिंग हालैंड की लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी भी मैनचेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीए) में जीत दिलाने में विफल रही जहां पहले ही रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) हो चुकी साउथेम्प्टन ने उसे गोलरहित बराबरी पर रोक दिया। इस परिणाम के बाद मैनचेस्टर सिटी के लिए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करना भी अधर में लटक गया। टीम पिछले कई सत्रों से आसानी से चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर ले रही थी लेकिन अब उसे अपने बचे हुए दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

सिटी की टीम 36 मैचों में 65 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल के नाम 35 मैचों में 67 अंक है। खिताब पक्का कर चुकी लीवरपूल 82 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। दूसरे और सातवें स्थान की टीमों के बीच छह अंक का फासला है ऐसे इन सभी टीमों के पास चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। इस ड्राॅ मुकाबले से साउथेम्प्टन की टीम एक निराशाजनक रिकॉर्ड को अपने नाम करने से बच गयी। साउथेम्प्टन के नाम अब 36 मैचों में 12 अंक हो गये जबकि ईपीएल में सबसे कम अंक का रिकॉर्ड 2007-08 में डर्बी काउंटी के नाम है जिससे महज 11 अंक हासिल किये थे। अन्य मैचों में एस्टन विला ने ओली वाटकिंस के पहले हाफ में किये गोल की बदौलत बोर्नमाउथ 1-0 से हराया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in