
कोलकाता : खुद को प्राइवेट बैंक का मैनेजर बताकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति सेे 7 लाख रुपये ठग लिये। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने सफी अहमद ने बोदरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3:36 बजे सफी अहमद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बंधन बैंक का मैनेजर बताते हुए बैंक खाता अपडेट करने के बहाने सफी अहमद से उनका पैन कार्ड नंबर ले लिया।
इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से आरोपी ने पीड़ित का नाम और जन्मतिथि भी हासिल कर ली। इन जानकारियों का उपयोग कर आरोपियों ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से कुल पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से सात लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।