मैंने फॉर्म नहीं भरा, लेकिन आप ज़रुर भरें

ममता बनर्जी का मतुआ समुदाय को आगाह किया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Published on

बनगांव : 2026 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बंगाल में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ रहा है। पूरे राज्य में चल रहे SIR को लेकर मंगलवार को सीमा शहर बनगांव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया।

कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर लोगों में भय फैलाया जा रहा है और मतुआ समुदाय को टार्गेट किया जा रहा हैं।एसआईआर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा, 'अभी क्यों? चुनाव से दो महीने पहले ही याद आया?' उन्होंने दावा किया कि एसआईआर की वजह से अब तक 35–36 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से अधिक BLO अस्पताल में भर्ती हैं।

फॉर्म फिलअप को लेकर भी ममता ने साफ कहा, मैंने फॉर्म नहीं भरा है, लेकिन आप सभी भरें। मुझे भी BLO ने फॉर्म दिया है। उन्होंने मतुआ समुदाय से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है—मेरे रहते किसी को आपको हटाने नहीं दूंगी। उन्होंने मतुया लोगों कों ‘पैसा लेकर सर्टिफिकेट’ देने के आरोप भी लगाए और दावा किया कि AI तकनीक का गलत इस्तेमाल कर नकली वोटरों को असली मतदाता दिखाने की कोशिश हो सकती है।

इलेक्शन कमिशन के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा कि टीएमसी का प्रतिनिधि दल आयोग से मिलने को तैयार है और 28 नवंबर की बैठक के लिए पार्टी को सूचना मिल चुकी है। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने सवाल उठाया, 'अगर SIR घुसपैठ रोकने के लिए है, तो फिर मध्यप्रदेश और राजस्थान में नाटक क्यों?

बंगाल को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?' अंत में ममता ने लोगों को भरोसा दिलाया, 'डरिए मत। 2024 में जिन्होंने वोट दिया, वे सब वैध मतदाता हैं। हम रहते किसी को आपको बेदखल नहीं करने देंगे।' सभा के अंत में उन्होंने चंदपाड़ा से ठाकुरबाड़ी तक करीब 3 किमि लम्बी रैली की जिसे देखने हज़ारो लोग पहुँचे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in