मेरी आलोचना करें, लेकिन बच्चों को बख्शें

न्यू टाउन से ममता बनर्जी का भावनात्मक संदेश
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को न्यू टाउन के मंच से राजनीति में जहरीले शब्दों और फेक न्यूज के खिलाफ एक मानवीय अपील की। विपक्ष को स्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने कहा, मेरी छवि बिगाड़ने के चक्कर में बच्चों को नुकसान न पहुँचाएं। ममता ने कहा, कुछ लोग दिन-रात फेक न्यूज फैलाकर मेरी आलोचना करते हैं, मेरा मजाक उड़ाते हैं। मुझे कोई आपत्ति नहीं लेकिन मेरी आपसे एक ही विनती है, मेरी आलोचना कीजिए, लेकिन बच्चों को बख्श दें।

फेक न्यूज और मिम्स से बच्चों के कोमल मन पर असर पड़ता है

बच्चों की बात करते हुए मुख्यमंत्री का स्वर एकदम बदल गया। उन्होंने कहा, आजकल के बच्चे अत्यंत बुद्धिमान और प्रतिभाशाली हैं। वे मोबाइल को बहुत समझदारी से इस्तेमाल करते हैं। माता-पिता के व्यस्त जीवन में, मोबाइल ही उनका साथी बन गया है। मैं उनकी प्रतिभा की कद्र करती हूं, लेकिन यही है संकट का असली सिरा। ममता का इशारा था उन मिम्स और झूठी खबरों की ओर, जो सोशल मीडिया पर मजाक और तंज के नाम पर फैलाए जाते हैं। ममता ने कहा, इन फेक न्यूज और मिम्स से बच्चों के कोमल मन पर असर पड़ता है। वे अभी सही-गलत समझने की उम्र में नहीं हैं। हम सबको मिलकर उनके मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा, बच्चे देश का भविष्य हैं, राष्ट्र की पूंजी हैं। उन्हें नकारात्मकता से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in