बंगाल की विभूतियों के विरासत स्थलों पर हमले से ममता चिंतित

केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग
CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पड़ोसी देश बांग्लादेश में बंगाल के महापुरुषों की ऐतिहासिक धरोहरों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि बांग्लादेश के मैमनसिंह में प्रसिद्ध लेखक व बाल साहित्य के अग्रदूत उपेंद्र किशोर रायचौधुरी के पैतृक घर को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि उपेंद्र किशोर रायचौधुरी विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के दादा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, यह समाचार अत्यंत दुखद है। राय परिवार बंगाल की सांस्कृतिक चेतना का संवाहक है। उपेंद्र किशोर बंगाल के नवजागरण के स्तंभों में एक थे। यह घर हमारी सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य हिस्सा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से अपील की कि इस ऐतिहासिक घर को संरक्षित किया जाए। साथ ही भारत सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस विषय पर तत्काल संज्ञान ले और आवश्यक कूटनीतिक पहल करे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले बांग्लादेश के सिराजगंज में रवींद्रनाथ ठाकुर के पैतृक घर को गिराने की घटना पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और उस समय नवान्न में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के साथ बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संकेत है कि यह केवल घर नहीं, बल्कि बंगाल की आत्मा पर हमला है। इसलिए उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की माँग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in