उमर अब्दुल्ला को कब्रिस्तान जाने से रोका, ममता ने की निंदा

कहा, शहीदों की कब्र पर फूल चढ़ाना क्या गुनाह है?
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में सन '31 के शहीदों के कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि देने से रोके जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'लोकतांत्रिक अधिकार का हनन' बताया है और केंद्र पर तीखा हमला बोला है। ममता ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'शहीदों के कब्रिस्तान जाने में क्या गलत है? यह सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण नहीं, बल्कि एक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार छीनने जैसा है। आज सुबह जो कुछ भी एक निर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हुआ, वह अस्वीकार्य है। यह चौंकाने वाला और शर्मनाक है।' बताया गया कि सोमवार को उमर अब्दुल्ला जब श्रीनगर स्थित कब्रिस्तान में श्रद्धांजलि देने जा रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। मजबूरन उमर और उनके मंत्रियों को कब्रिस्तान की दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा। इस कार्रवाई को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी विरोध जताया है। उमर अब्दुल्ला ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, 'शहीदों को श्रद्धांजलि देना हमारा हक है जो हमसे कोई नहीं छीन सकता।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in