मंगलवार को हुगली का दौरा करेंगी सीएम ममता

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगी निरीक्षण
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी मंगलवार 5 अगस्त को हुगली जिले के आरामबाग का दौरा करेंगी। नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झाड़ग्राम यात्रा से एक दिन पहले मुख्यमंत्री आरामबाग पहुंचेंगी, जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी और स्थानीय प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरे में वह बाढ़ निरीक्षण के लिए पश्चिम मिदनापुर, घाटाल डिविजन का दौरा भी कर सकती हैं।

हुगली, मिदनापुर का बड़ा हिस्सा जलमग्न होने से सीएम चिंतित

हाल ही में हुगली और पश्चिम मिदनापुर जिले के कई इलाके भारी वर्षा और जलभराव के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा स्थिति का आकलन करने और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी के उद्देश्य से किया जा रहा है। आरामबाग की यात्रा के तुरंत बाद ममता बनर्जी घाटाल होते हुए सीधे झाड़ग्राम रवाना होंगी, जहां उनका 6 और 7 अगस्त व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झाड़ग्राम में वे भाषा आंदोलन से जुड़ी एक रैली में भाग लेंगी और आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी। साथ ही एक और प्रशासनिक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा सकती है, जिसमें झाड़ग्राम और आस-पास के जिलों की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जिलों का दौरा और जनसंपर्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसे दौरों के माध्यम से वे जमीनी हकीकत जानने और प्रशासनिक अमले को सक्रिय करने की रणनीति पर काम कर रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in