कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी : ममता बनर्जी

कहा कि आशा है कि अब कोई नई महामारी नहीं आएगी
CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोविड संक्रमण को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। सोमवार को नवान्न में स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आशा है कि अब कोई नई महामारी नहीं आएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आश्वस्त किया है लेकिन हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि अभी स्थिति उस स्तर पर नहीं पहुंची है। सरकार अभी कोई निर्णय नहीं ले रही है। हालांकि उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगर कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

कोविड को लेकर 'बिना वजह की घबराहट' से बचने की अपील

इस दिन बैठक में ममता बनर्जी ने सभी विभागों को स्थिति पर नजर बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर उचित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने कोई औपचारिक चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर भी उन्होंने फिलहाल कोविड को लेकर 'बिना वजह की घबराहट' से बचने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन लोगों के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जो को-मॉर्बिड (एकाधिक रोग से ग्रस्त) हैं। उन्होंने कहा, यदि किसी को हल्की भी अस्वस्थता महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था बेहतर और सस्ती है। ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में एंटी कोविड वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मानसून के समय सर्दी-खांसी सामान्य बात है और यह संक्रमण भी जल्द ही खत्म हो जाएगा।

यह संक्रमण मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से हो रहा है

वर्तमान में देश की 130 करोड़ की आबादी में से केवल 5 से 6 हजार लोग ही कोविड से संक्रमित हैं और यह संक्रमण भी मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से हो रहा है, जो इन्फ्लुएंजा की तरह है। इस बीच, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोविड के असली आंकड़े छिपा रही है और सरकारी वेबसाइट निष्क्रिय है। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, बिना वजह डर फैलाने की कोई जरूरत नहीं। विपक्ष जो भी कहे, हम हालात का मूल्यांकन करके ही कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई यह बैठक और उसके बाद दिया गया उनका बयान इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार कोविड को लेकर पूरी तरह सतर्क है। नवान्न में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. योगीराज रॉय भी शामिल थे। उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in