हर शोषित आवाज के साथ खड़ी रहूंगी: ममता

दिल्ली की जय हिन्द कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा बयान
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में कथित उत्पीड़न और जबरन बेदखली की खबरों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों पर सीधा हमला भी है। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, मुझे यह सुनकर गहरा आघात लगा है कि जय हिंद कॉलोनी, जहां अधिकांश निवासी बंगाली प्रवासी मज़दूर हैं वहां जल और बिजली जैसी बुनियादी सेवाएं काट दी गई हैं। यह कार्य कथित तौर पर बीजेपी शासित सरकार के आदेश पर हुआ है। बिजली मीटर तक जब्त कर लिए गए हैं और दिल्ली पुलिस व रैफ की मौजूदगी में प्राइवेट पानी के टैंकरों को भी रोक दिया गया। ममता ने इस कार्रवाई को 'जबरन बेदखली' करार देते हुए बताया कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके निवासियों को हटाने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा अब 'बांग्ला विरोधी' एजेंडे को राष्ट्रीय स्तर पर फैला रही है

सीएम ने कहा, हम कैसे दावा कर सकते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, जब किसी के आवास, पानी और बिजली जैसे मौलिक अधिकारों का इस तरह हनन किया जा रहा है? ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अब 'बांग्ला विरोधी' एजेंडे को राष्ट्रीय स्तर पर फैला रही है। उन्होंने कहा, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्यप्रदेश से भी इसी प्रकार के उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं और अब यह कार्रवाई दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जो बांग्ला बोलते हैं, उन्हें बांग्लादेशी कह कर निशाना बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ प्रवासी मज़दूर सम्मानपूर्वक जीवन जीते हैं, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों को देश में ही पराया बना दिया गया है। अंत में ममता ने कहा, बंगाल चुप नहीं बैठेगा। हम इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएंगे और हर शोषित आवाज के साथ खड़े रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in