ममता ने दिखाई शिष्टाचार, जयंती पर पूर्व सीएम ज्योति बसु को दी श्रद्धांजलि

कहा, 'राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु जी को उनकी जयंती पर सादर नमन
ममता ने दिखाई शिष्टाचार, जयंती पर पूर्व सीएम ज्योति बसु को दी श्रद्धांजलि
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वाम मोर्चा के दिग्गज नेता ज्योति बसु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ममता बनर्जी ने न केवल सोशल मीडिया में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि एक जमाने का कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी होते हुए भी शिष्टाचार और सम्मान का परिचय दिया। निजी और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद ममता बनर्जी का यह भावनात्मक और विनम्र कदम राज्य की राजनीतिक संस्कृति में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 'राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।' मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद कई तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने भी ज्योति बसु को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के राजनीतिक हलकों में ममता बनर्जी की इस पहल को एक संयमित और परिपक्व नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in