

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता दिलीप घोष को उनकी शादी के अवसर पर बधाई देने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेजा। मुख्यमंत्री ने यह शुभकामना संदेश दिलीप के न्यू टाउन स्थित आवास पर भेजा। सूत्रों का दावा है कि राज्य सरकार की मुहर लगा एक पीला लिफाफा न्यू टाउन पहुंच गया है। इस दिन मुख्यमंत्री की ओर से नवान्न से एक पुलिस प्रतिनिधि न्यूटाउन स्थित दिलीप घोष के घर पहुंचा। वहां उन्होंने दिलीप घोष को फूल, मिठाई और मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया बधाई पत्र सौंपा। इस पर दिलीप का नाम और पता काले और सफेद अक्षरों में लिखा हुआ है। बता दें कि दिलीप की शादी ने न केवल राज्य की राजनीति में बल्कि हर जगह हलचल मचा दी है। हर कोई जानता है कि ममता के उनके साथ गहरे राजनीतिक मतभेद हैं। इसके बावजूद सीएम ममता ने राजनीति को एक तरफ रखकर दिलीप घोष को शुभकामना संदेश भेजकर शिष्टाचार का उदाहरण पेश किया। इसके लिए राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री की प्रशंसा हो रही है।