प्रधानमंत्री मोदी की गोद में बैठे हैं नीतीश कुमार: मल्लिकार्जुन खरगे

नीतीश पर खड़गे का तंज: मोदी के साथ बढ़ती नजदीकियां
प्रधानमंत्री मोदी की गोद में बैठे हैं नीतीश कुमार: मल्लिकार्जुन खरगे
Published on

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘कुर्सी के लालच में’ समाजवाद, कर्पूरी ठाकुर तथा राममनोहर लोहिया को भूलने का आरोप लगाया। मल्लिकार्जुन ने दावा किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गोद में बैठे हैं’, लेकिन मोदी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले।

उन्होंने बिहार के वैशाली जिले के 'राजा पाकर' विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नीतीश के दिल में दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए जगह होती जो वह BJP के साथ कभी नहीं जाते।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब ये (नीतीश) मोदी की गोद में बैठे हैं। यह लिखकर रख लो वह (प्रधानमंत्री) नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। वह अपने किसी चेले को बना देंगे और कहेंगे कि नीतीश जी, आपकी तबियत ठीक नहीं है, आप घर बैठकर आराम करिए, हम आपकी औषधि का इंतजाम करते हैं।

केंद्र में 50 लाख पद खाली

उन्होंने दावा किया कि यदि नीतीश कुमार के दिल में पिछड़े, दलित और अति पिछड़े के लिए जगह होती तो वह उस BJP के साथ कभी नहीं जाते जो मनृस्मृति में विश्चास करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ऐसे घूम रहे हैं कि मानो उनके बच्चे की शादी हो। निकाय, तालुका और विधानसभा, सभी चुनाव में प्रधानमंत्री घूमते रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र के स्तर पर 50 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन बिहार में 1 करोड़ नौकरी देने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में बिहार से लोगों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है। गौरतलब है कि जबसे बिहार चुनाव की घोषणा हुई है, सभी दल ताबड़तोड़ रैली करने में लगे हुए हैं। इस दौरान नेता एक दूसरे पर तीखे हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in