

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी कानूनी मोड़ ले चुकी है। पूर्व IPS अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस नेता प्रसून बनर्जी पर कथित तौर पर ‘कैरेक्टरलेस’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मालदा के चंचल थाने में FIR दर्ज की गई है। प्रसून बनर्जी ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
चंचल थाने में दर्ज हुई FIR
शुक्रवार को नंदीग्राम के विधायक और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मालदा जिले के चंचल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि शुभेंदु ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान प्रसून बनर्जी को लेकर अपमानजनक और मानहानिकारक टिप्पणियां कीं।
प्रसून बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप
मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रसून बनर्जी ने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने उनके खिलाफ बेबुनियाद, भड़काऊ और बदनाम करने वाले बयान दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकती हैं और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करती हैं।
BJP की सभा से किया गया हमला
बताया गया कि शुभेंदु अधिकारी ने मालदा के चंचल में आयोजित भाजपा की एक सार्वजनिक सभा से SIR मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया। इसी दौरान उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव और नॉर्थ मालदा सीट का जिक्र करते हुए प्रसून बनर्जी को निशाना बनाया।
‘कैरेक्टरलेस’ टिप्पणी से बढ़ा विवाद
सभा में शुभेंदु अधिकारी ने प्रसून बनर्जी को लेकर ‘कैरेक्टरलेस’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी पूर्व पुलिस सेवा व मौजूदा राजनीतिक भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस नकली वोटरों को बचाने की कोशिश कर रही है।
हिंदू वोटों को लेकर बयान भी चर्चा में
शुभेंदु अधिकारी ने अपने भाषण में हिंदू वोट प्रतिशत और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी बयान दिए, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस ने विभाजनकारी बताया है।
कानूनी कार्रवाई की मांग
प्रसून बनर्जी ने राज्य के विपक्षी नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।