दीपावली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दीपावली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली: दीपावली और कालीपूजा जैसे बड़े त्योहारों से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। हर साल इन पर्वों के दौरान पटाखों की मांग में तेजी देखी जाती है, लेकिन इसके साथ ही अवैध और अत्यधिक ध्वनि वाले पटाखों का कारोबार भी बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरिपाल थाना पुलिस ने मालपाड़ा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने कुल 515 किलो प्रतिबंधित और अवैध पटाखे बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन पटाखों की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसे किन स्थानों पर पहुंचाया जाना था।

तारकेश्वर सर्किल के इंस्पेक्टर प्रशांत चट्टोपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पटाखों की खरीदारी और उपयोग बढ़ जाता है, तब अवैध रूप से तैयार किए गए या बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे पटाखे लोगों की जान-माल के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए पटाखों में तेज आवाज वाले और विस्फोटक क्षमता वाले कई प्रकार के पटाखे शामिल हैं, जो न केवल कानूनी रूप से प्रतिबंधित हैं बल्कि पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी ऐसे पटाखों के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाई गई है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि ऐसे कदमों से त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।

इस प्रकार की कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि प्रशासन त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और कोई भी लापरवाही या खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in