महुआ ने साधा शुभेंदु पर निशाना

महुआ ने साधा शुभेंदु पर निशाना
Published on

कोलकाता : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधा है। महुआ ने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने अपने केंद्रीय बलों वाले काफिले को रोककर एक गरीब ग्रामीण को केवल जय बांग्ला कहने पर धमकी दी, यहां तक उससे गालीगलोज भी की। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। महुआ ने जारी एक वीडियाे में कहा कि अमित शाह की केंद्रीय सेनाएं पहलगाम में दिनदहाड़े 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या को रोकने के लिए समय पर नहीं पहुँच सकीं लेकिन जब बंगाल में आम लोगों को दबाने की बात आती है, तो वे पूरी ताकत से सामने आ जाते हैं। उनकी प्राथमिकताओं की असली तस्वीर वाकई शर्मनाक है। धिक्कार है! महुआ ने कहा कि जय बांग्ला कहने का सभी को हक है। सिर्फ जय बांग्ला एक साधारण व्यक्ति द्वारा कहने पर उसे धमकाया गया। अमित शाह जी से पूछना चाहते हैं कि पहलगाम में जो 26 लोग मारे गये उस दौरान वहां एक गार्ड भी दिखाई नहीं दिया और बंगाल में एक साधारण व्यक्ति को धमकाया जा रहा है। यह बेहद ही शर्म की बात है। आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि तृणमूल द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें एक व्यक्ति के जय बांग्ला कहने पर शुभेंदु अधिकारी वापस आते हुए पलटवार में जय श्री राम कहते हुए सुने जा रहे हैं। हालांकि सन्मार्ग इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in