बंगाली अस्मिता को नष्ट करना चाहती है भाजपा: महुआ

कहा, 'भाजपा हटाओ आंदोलन' शुरू करना चाहिए
Mahua Moitra
Mahua Moitra
Published on

कोलकाता: बंगाल और बंगालियों के प्रति घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र और भाजपा शासित राज्यों पर तीखा हमला बोला है। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को एक विशेष बातचीत में कहा कि भाजपा न सिर्फ बंगाली भाषा बल्कि बंगाल की समृद्ध संस्कृति और बंगाली अस्मिता को मिटा देना चाहती है। महुआ ने दावा किया कि हाल के दिनों में भाजपा शासित राज्यों में सिर्फ बांग्ला बोलने की वजह से बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, भाजपा बांग्ला भाषा से नफरत करती है, बंगाल के लोगों से नफरत करती है। भाजपा शासित राज्यों में लगातार बंगालियों पर हमले हो रहे हैं। कृष्णानगर की सांसद ने कहा कि जिस तरह बंगाल के लोग विभिन्न राज्यों से आए लोगों को अपना मानते हैं और सौहार्दपूर्ण माहौल में उनके साथ रहते हैं, वैसा ही व्यवहार भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के साथ भी होना चाहिए था। बंगाल के लोगों को भाजपा की करतूतों से अवगत होना चाहिए और 'भाजपा हटाओ आंदोलन' शुरू करना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लगातार विरोध जताया है और केंद्र सरकार से बंगाल के श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि ये घटनाएं भाजपा की बंगाल विरोधी मानसिकता को उजागर करती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in