महाराष्ट्र : एटीएस ने ठाणे से गिरफ्तार किया ‘पाकिस्तान का जासूस’

अधिकारी ने दी जानकारी
महाराष्ट्र : एटीएस ने ठाणे से गिरफ्तार किया ‘पाकिस्तान का जासूस’
Published on

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुंबई स्थित एक अहम संगठन के लिए काम करता था और उसे एक पाकिस्तानी एजेंट ने ‘हनीट्रैप’ में फंसाया था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर फेसबुक पर आरोपी के साथ दोस्ती की थी। अधिकारी ने हालांकि, आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक व्हाट्सऐप के जरिये ‘पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव’ के साथ एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की ठाणे इकाई ने दो अन्य लोगों के साथ उक्त आरोपी को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ के बाद उस व्यक्ति को सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जो जासूसी से संबंधित है) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गए अन्य दो लोगों को छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in