‘एजुकेट गर्ल्स’ रेमन मैग्सायसाय पुरस्कार से सम्मानित

20 लाख से ज्यादा लड़कियों को स्कूल का रास्ता दिखाया
remon magsaysay award to 'educate girl '
‘एजुकेट गर्ल्स’ रेमन मैग्सायसाय पुरस्कार
Published on

30,000 से ज्यादा गांवों में निरक्षरता मिटाने की कोशश

नयी दिल्ली/मनीला : भारतीय लाभेतर संस्था ‘एजुकेट गर्ल्स’ को शुक्रवार को फिलीपीन की राजधानी स्थित मेट्रोपॉलिटन थिएटर में प्रतिष्ठित रेमन मैग्सायसाय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था ने यह सम्मान उन हजारों क्षेत्रीय समन्वयकों, स्वयंसेवकों और युवा मार्गदर्शकों को समर्पित किया है, जिन्होंने दूरदराज के गांवों में स्कूल न जाने वाली लड़कियों की शिक्षा के लिए काम किया है।

educate girls

पुरस्कार की सार्वजनिक रूप से घोषणा 31 अगस्त को की गयी थी

इस पुरस्कार की सार्वजनिक रूप से घोषणा 31 अगस्त को की गयी थी तथा औपचारिक समारोह शुक्रवार को फिलीपीन की राजधानी स्थित मेट्रोपॉलिटन थिएटर में आयोजित हुआ। वर्ष 2007 में गठित ‘एजुकेट गर्ल्स’ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के 30,000 से अधिक गांवों में गरीबी और निरक्षरता के चक्र को तोड़ने के लिए काम करती है।

55 हजार से अधिक समुदाय-आधारित स्वयंसेवक

पचपन हजार से अधिक समुदाय-आधारित स्वयंसेवकों के समर्थन से यह संगठन 20 लाख से अधिक लड़कियों को स्कूल वापस लेकर लाया है और शिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 24 लाख से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान की है। ‘एजुकेट गर्ल्स’ का गठन 2007 में ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ की स्नातक सफीना हुसैन ने की थी। ‘एजुकेट गर्ल्स’ 25 सदस्यीय टीम पुरस्कार समारोह के लिए फिलीपीन की राजधानी पहुंची थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in