मगरा थाना ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

kolkata, arrest, police
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : मगरा थाना अंतर्गत एसटीकेके रोड पर बीटीपीएस छाईखाद के पास एक बड़ी करवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसआई आकाश दास और पीएसआई अक्षय पाल ने पुलिस बल के साथ मिलकर अभियान चलाया और अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक देसी पाइपगन, दो जिंदा कारतूस, एक भुजाली, एक लोहे की रॉड, एक धारदार चाकू और चेहरा ढकने के लिए मास्क बरामद किए। साथ ही एक संदिग्ध नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक चारों अभियुक्त किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंध में मोगरा थाना ने धारा 310(4)/310(5) बीएनएस तथा 25/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बसुदेव हलदार (51), जो बेनीपुर मध्यहेड़िया उत्तर 24 परगना, मनीरूल शेख उर्फ राजू (38), जो घुटियारी शरीफ मझेरपाड़ा दक्षिण 24 परगना, तारक विश्वास उर्फ बटन (35), जो रेलगेट कॉलोनी त्रिवेणी मगरा और खादेम मोल्ला उर्फ अबू बकर (39), जो जेेलियाखाली उत्तर 24 परगना का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त पहले से ही डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार रखने और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। सभी अभियुक्तों को पुलिस रिमांड के अर्जी के साथ चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in