

सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : गंदगी और बदबू ऐसी कॢ लोगों के लिए सांस लेनी भी मुश्किल है। यह कोई कहावत नहीं है, बल्कि कुछ ऐसी ही स्थिति हावड़ा के लिलुआ स्थित मजिस्ट्रेट बागान उर्फ लिलुआ कोऑपरेटिव बैंक के आसपास के इलाकों की है। यहां के स्थानीय लोग एक दो नहीं बल्कि कई समस्याओं को झेल रहे हैं। यहां पूरे इलाके में कहीं कचरा, तो कहीं ड्रेनेज जाम की समस्या है। इस कारण यहां रह रहे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां पूरे साल जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। हालांकि बारिश होने के बाद तो यह समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है।
कई बार हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
रास्तों व गली मुहल्ले में नाले का गंदा पानी जमा रहने और कई जगहों पर काई जम जाने की वजह से कई बार आते-जाते लोग गिर जाते हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल है। यहां तक कि इन रास्तों से साइकिल या बाइक से गुजरने के दौरान काफी सतर्क रहना पड़ता है। कहावत है ना सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसी प्रकार यहां से गुजरने के दौरान अगर सावधान नहीं रहे, तो फिसलकर गिर सकते हैं। ऐसी दुर्घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों को यहां तक कि छोटे बच्चों को चोटें लग जाती हैं।
पानी जमने की वजह से फैल रही हैं कई बीमारियां
यहां इलाके में जगह-जगह पानी जमने और कचरों का ढेर लगॆ रहने की वजह से पूरा इलाका मच्छरजनित बीमारियां फैलाने वाले अन्य कीड़ों का घर बन गया है। पानी में डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले जहरीले मच्छर पनप रहे हैं। इस वजह से कई लोग डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। इसके इलावा गंदे पानी से रोजाना गुजरने की वजह से कई लोगों ने चर्मरोग होने की शिकायत की है।
शिकायत करने के बाद भी नहीं होती है कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार कॉरपोरेशन में शिकायत की गयी, मगर इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका बाली म्युनिसिपैलिटी के अंतर्गत वार्ड नंबर 35 में पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार कहने के बावजूद इलाके में सफाई नहीं की जाती है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व पार्षद व काउंसलर की तरफ से साफ कहा जाता है कि इस इलाके के लोगों से हमें किसी तरह का सहयोग नहीं मिलता है, इसलिए हम इस इलाके की सफाई नहीं करवाएंगे। इसी गंदगी में होली से लेकर दिवाली तक निकल गई, मगर कोई देखने तक नहीं आया।
बद से बदतर हो गई है इलाके की हालत
यहां आस-पास के इलाके की हालत ऐसी हो गई है कि यहां रह रहे लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी घुस जाता है। लोग इसी तरह नारकीय जीवन जीने के लिए माजबूर हैं। लोगों को अपने घर के बाहर खुद झाड़ू से काले गंदे पनी को साफ करना पड़ता है। इसके अलावा इलाके में चारों ओर बदबू फैली हुई है। ड्रेनेज जाम हाे जाने की वजह से नाला गंदे पानी से लबालब भरा हुआ है। ऐसी स्थिति रामलाल घोष लेन, देवी मंदिर लेन, कुमार पाड़ा और स्टेशन रोड जैसे अन्य इलाकों की बनी हुई है।
टोटो व अन्य वाहन चालक इलाके में आने से कतराते हैं
इलाके की स्थिति ऐसी है कि यहां टोटो वाले तक सवारी लेकर आने के लिए तैयार नहीं होते हैं। यहां तक कि गंदगी की वजह से इलाके में एम्बुलेंस तक नहीं आ पाती है। इलाके की स्थिति की वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अब हमारी समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रविवार को हम सभी विरोध प्रदर्शन करेंगे।