
सन्मार्ग संवाददाता
मध्यमग्राम : घर में काम करने आयी नयी नौकरानी ने महज 3 दिनों में ही घर की आलमारी का लॉकर खोलकर वहां से लगभग 12 लाख रुपयों के गहने चुरा लिये और कुछ मजबूरियां गिनाकर काम भी छोड़ दिया। चोरी की बात से अनजान घरवालों को जब गहनों की चोरी का पता चला तो उन्होंने मध्यमग्राम थाने में शिकायत दर्ज करवायी। मध्यमग्राम के बसुनगर निवासी परिवार ने चोरी की शिकायत दर्ज करवायी थी जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि चोरी के कुछ दिनों पहले ही उक्त नौकरानी शोभा ने 3 दिन ही घर में काम किया था। इस आधार पर पुलिस ने अभियुक्त महिला की तलाश शुरू की। परिवार के परिचित एक व्यक्ति की सलाह पर ही घरवालों ने उस नयी नौकरानी को काम पर रखा था। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि अभियुक्त नौकरानी बारासात के दत्तपुकुर थाना इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने आखिरकार उसके घर पहुंचकर उससे पूछताछ की। थोड़ा दबाव देने पर अभियुक्त नौकरानी ने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर उसके घर के ही एक कोने में मिट्टी खोद कर चोरी के सारे जेवरात बरामद किये। साथ ही अभियुक्त महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सारी कानूनी कार्रवाई के बाद परिवार को उनके चोरी गये गहने पुलिस ने लौटा दिये।