मध्यमग्राम में महिला की अस्वाभाविक मौत

madhyamgram
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मध्यमग्राम : मध्यमग्राम पालिका के 2 नंबर वार्ड देवीनगर इलाके की निवासी संचारी राय (36) की अस्वाभाविक मौत को लेकर पुलिस ने अपनी ओर से छानबीन शुरू की है। साथ ही इस मामले में पुलिस संचारी के पति शांतनु से भी पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गत मंगलवार की देर रात शांतनु संचारी को लेकर बारासात अस्पताल पहुंचा था। वहां जांच कर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। साथ ही मौत के कारणों को लेकर पति से पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब न पाकर अस्पताल की ओर से तुरंत मध्यमग्राम थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल पाये। पुलिस का कहना है कि संचारी की मौत को लेकर शांतनु से पूछताछ की जा रही है। उसने प्राथमिक तौर पर बताया है कि जब वह घर पहुंचा तो संचारी अचेत पड़ी थी जिस पर वह उसे अस्पताल ले गया था। वहीं जांच के क्रम में संचारी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी को झगड़ते हुए सुना गया था। संभव है कि महिला ने आत्महत्या की हो या फिर उसे ऐसा करने के लिए बाध्य किया गया हो।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in