

सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : महज 20 दिनों पहले बनी कंक्रीट की सड़क अभी से उखड़ने लगी है। सड़क पर गड्ढे बन आए हैं। इसके विरोध में बुधवार को मालदह के रतुआ एक नंबर ब्लॉक के चौधरी मोड़ क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। चौधरी मोड़ की यह सड़क 20 दिनों पहले बनाई गई थी। पंचायत ने इसके लिए फंड आवंटित किया था। लोगों का आरोप है कि बेहद घटिया गुणवत्ता का काम किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पंचायत से मरम्मत के बजाए नयी सड़क बनाये जाने की मांग की है। विरोध कर रहे लोगों ने रतुआ-भालुका राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी जाम नहीं हटा। आखिरकार रतुआ ग्राम पंचायत के प्रधान अबू शोएब अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क फिर से बनायी जाएगी तो करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया।