मदन ने पार्टी के शो कॉज का दिया जवाब

कसबा गैंग रेप को लेकर मदन के बयान पर पार्टी ने भेजी थी शॉ कॉज नोटिस
मदन ने पार्टी के शो कॉज का दिया जवाब
Published on

कोलकाता : कसबा गैंगरेप कांड पर अपने बयान से विवादों में आये तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने अब दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी के शो कॉज का जवाब दिया है। सूत्रों के मुताबिक मदन ने कहा है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर फिर भी उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो वह दुखी हैं। कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद भी पार्टी और नेत्री के प्रति उनका अटूट विश्वास है। सूत्रों के मुताबिक मदन मित्रा ने कहा है कि अगर मेरी टिप्पणियों के कारण पार्टी को परेशानी हुई है तो मुझे खेद है। मैं पार्टी का लंबे समय से एक वफादार कार्यकर्ता हूं। मैं ममता बनर्जी का वफादार कार्यकर्ता हूं। अगर मेरी टिप्पणियों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। आगे यह ध्यान रखूंगा कि इस तरह की टिप्पणी से परहेज करूं। हालांकि मदन मित्रा ने यह भी दावा किया किया कि जो कुछ प्रसारित किया गया है, उसमें उनकी पूरी टिप्पणी नहीं है। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मदन मित्रा को उनके बयान कि ‘छात्रा को अकेले नहीं जाना चाहिए था, वह अकेले कॉलेज क्यों गयी थी, अपने दोस्तों को लेकर क्यों नहीं गयी,’ के लिए कारण बताओ नोटिस थमायी थी। तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने कारण बताओ नोटिस दी थी। उन्हें तीन दिनों में जवाब देना था। सोमवार को मदन मित्रा ने पार्टी के शो कॉज का जवाब दिया। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना पर दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पीड़ित छात्रा और परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। ऐसे में पार्टी ने किसी पार्टी नेता के इस तरह के किसी भी बयान से खुद को अलग रखा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in