जोका-धर्मतल्ला टनल खोदने के लिए तमिलनाडु से लाया गया है मशीन

जोका-धर्मतल्ला टनल खोदने के लिए तमिलनाडु से लाया गया है मशीन

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मेट्रो के लिए टनल की खुदाई के कारण बोबाजार के निवासियों को भयंकर आपदा का सामना करना पड़ा था। उस घटना से सबक लेते हुए अधिकारी जोका-धर्मतल्ला रूट पर मेट्रो के टनल की खुदाई में बहुत सावधानी बरत रहे हैं। हाल ही में विक्टोरिया तक पर्पल लाइन पर टनल निर्माण का काम शुरू हुआ है। इसके लिए दो टीबीएम मशीन (दुर्गा व दिव्या) लगाए गए हैं। यह टनल खोदने वाली दोनाें मशीन तमिलनाडु से लाई गई है।

कैसे काम करेगी तमिलनाडु की यह विशेष मशीन?

मेट्रो सूत्रों ने बताया है कि इस मशीन की एक खासियत है। तमिलनाडु से लाई गई दुर्गा और दिव्या नाम की दो बोरिंग मशीनों के मुंह में रबर लगी है। ऐसे में खुदाई के दौरान मिट्टी मशीन में प्रवेश नहीं कर पाएगी। जानकारी के अनुसार मिट्टी की प्रकृति के आधार पर मशीन की परत बार-बार बदली जाएगी। इस मशीन के पीछे एक केमिकल पंप लगा है। इसके अलावा जहां भी यह बोरिंग मशीन काम करेगी, वहां एक विशेष कैमरा सिस्टम है। जानकारी के मुताबिक विक्टोरिया और एशियाटिक सोसाइटी जैसी इमारतों में भी विशेष मशीनें लगाई गई हैं। ऐसे में यदि कोई छोटी सी भी समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे तुरंत अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा। इस मशीन का उपयोग पर्पल लाइन के खिदिरपुर से विक्टोरिया और फिर विक्टोरिया से पार्क स्ट्रीट तक के खंड में अप और डाउन लाइनों की दो टनल को काटने के लिए किया जाएगा। इस लाइन का जोका से तक का खंड एलिवेटेड है। हालांकि मोमिनपुर स्टेशन से निकलने के कुछ समय बाद लाइन भूमिगत हो जाएगी। खिदिरपुर स्टेशन से बाकी खंड भूमिगत है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in