

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : आरामबाग के कालीपुर मोड़ पर गैस सिलिंडरों से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर एक सिग्नल पोस्ट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लॉरी पलट गई, जिससे केबिन का शीशा टूट गया और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को चलती लॉरी अचानक पलट गयी। यह देख स्थानीय लोगों ने केबिन का शीशा तोड़कर घायल ड्राइवर को निकाला। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग और आरामबाग थाना को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ दमकल अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक लॉरी में गैस सिलिंडर होने के कारण विस्फोट की आशंका से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसी तरह के खतरे की बात नहीं है। पूरी स्थिति को सतर्कता से नियंत्रित कर लिया गया है।