नई दिल्ली : ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिये लोगों को फंसाकर कर कथित तौर पर लूटपाट करने के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और उन्हें जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर गश्त पर निकली पुलिस की एक टीम को सूचना मिली कि न्यू उस्मान नगर के पास हालिया लूटपाट में शामिल कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं और अगली आपराधिक गतिविधि की सािजश रच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा।
पुलिस ने जब उन्हें जांच के लिए रोका, तो वे पास के जंगल की ओर भागने लगे और पुलिस पर गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को मौके से पकड़ लिया। अभियुक्तों के पास से दो देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किये हैं। अभियुक्तों की पहचान समीर (21), तरुण (23) और कुनाल शर्मा (23) के रूप में हुई है।

