नयी दिल्ली : केंद्र मध्यम वर्गीय परिवारों और कार मालिकों टोल पास के तौर पर एक और राहत देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। केंद्र राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर सफर के लिए एक सालाना टोल पास लाने वाला है। इस पास के लिए कार मालिकों को सिर्फ 3,000 रुपये देने होंगे जिसके बाद वे पूरे साल भर बिना किसी रुकावट के एनएच पर सफर कर सकेंगे।
लाइफटाइम पास
यही नहीं कार मालिकों के पास एक लाइफटाइम पास का भी विकल्प होगा जिसके लिए उन्हें 30,000 रुपये एक बार में देने होंगे और वे 15 साल तक बिना टोल दिये नेएनएच पर गाड़ी चला सकेंगे।
निजी कारों के लिए टोल दर में भी बदलाव पर विचार
सूत्रों के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय निजी कारों के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगने वाले टोल की दर में भी बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इससे हाईवे इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। उनको कोई नया पास खरीदने की जरूरत नहीं होगी। ये पास उनके फास्टटैग में ही जुड़ जायेगा।
सालाना पास से होगी बचत
वर्तमान में सिर्फ मासिक पास ही मिलता है। ये पास उन लोगों के लिए होता है जो रोजाना एक ही टोल प्लाजा से गुजरते हैं। इस पास के लिए उनको अपना पता और कुछ अन्य जानकारी देनी होती है। इस पास की कीमत 340 रुपये प्रति माह है यानी पूरे साल का खर्चा 4,080 रुपये होता है।
गडकरी ने हाल में दिये थे संकेत
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि उनका मंत्रालय कार मालिकों के लिए पास देने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय इसे कई समस्याओं का एक समाधान मान रहा है। इन समस्याओं में शहर की सीमाओं के अंदर टोल प्लाजा को लेकर बढ़ती नाराजगी, 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल गेट और टोल प्लाजा पर होने वाली हिंसा शामिल है।