अंडमान के उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से की भेंट

विकास परियोजनाओं पर हुई चर्चा
अंडमान के उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से की भेंट
अंडमान के उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से की भेंट
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एवं द्वीप विकास एजेंसी (आईलैंड डेवलपमेंट एजेंसी) के उपाध्यक्ष एडमिरल डी.के. जोशी (सेवानिवृत्त) ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान देश के शीर्ष नेतृत्व से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस भेंट में उपराज्यपाल ने अंडमान एवं निकोबार प्रशासन द्वारा द्वीप विकास एजेंसी के अंतर्गत चलाई जा रही प्रमुख बुनियादी ढांचा, पर्यटन और आतिथ्य से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति से उपराष्ट्रपति को अवगत कराया। उन्होंने इन परियोजनाओं की अब तक की उपलब्धियों और आगे की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तार से चर्चा की।

इसके उपरांत उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में परिवहन, कनेक्टिविटी, सामरिक महत्व वाली परियोजनाओं और संरचनात्मक विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने इन परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और भविष्य में संभावित चरणों को लेकर भी आवश्यक सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

अपनी यात्रा के क्रम में उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से भी महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बातचीत में द्वीप समूह में सामरिक दृष्टि से आवश्यक बुनियादी ढांचे, सुरक्षा उपायों और लॉजिस्टिक सपोर्ट से जुड़ी योजनाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

इन उच्चस्तरीय मुलाकातों का प्रमुख उद्देश्य अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के दीर्घकालिक विकास, क्षेत्रीय सुरक्षा में इसकी भूमिका और पर्यटन तथा निवेश के नए अवसरों के संदर्भ में केंद्र सरकार से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करना रहा।

प्रशासन का मानना है कि इन बैठकों से द्वीप समूह के सर्वांगीण विकास को नई गति और दिशा मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in