

अंबाला - भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों का कड़ा जवाब दिया। हालांकि, शनिवार को दोनों देशों ने आपसी सहमति से संघर्षविराम लागू करने का निर्णय लिया, जिससे फिलहाल सीमा पर हालात शांत हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को "नापाकिस्तान" कहकर संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ, धोखा और छल पाकिस्तान की रणनीति के मुख्य साधन हैं। अनिल विज ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे सीधे देश पर हमला माना जाएगा और उसका जवाब उसी स्तर पर दिया जाएगा।
पाकिस्तान को बताया नापाकिस्तान
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "ये जो पाकिस्तान है, ये पाकिस्तान नहीं है बल्कि नापाकिस्तान है। झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना ये इसके हथियार हैं। कल सीजफायर की सहमति होने के बावजूद इन्होंने उसका उल्लंघन किया। हमारा नेतृत्व अब पूरी तरह से इसपर निगाह रखेगी। हमारी फोर्सेस, तीनों फोर्सेस पूरी तरह से इसपर निगाह रखे हुए हैं। जिस समय जो करना होगा, उसके लिए पूरी तरह से तैयार है।"
जो देश हित में होगा किया जाएगा
वहीं जब अनिल विज से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया गया? इसपर उन्होंने कहा, "हमारा नेतृत्व विचार कर रहा है। जो देश के हित में होगा, जो भारत के हित में होगा, जो हिंदूस्तान के हित में होगा, वो किया जाएगा। हमारे लिए सबसे पहले हमारा देश है, इसलिए देश के हित में जो होगा वो किया जाएगा। ये तय कर लिया गया है कि अगर कोई उग्रवादी हमला किया जाता है वो देश के ऊपर हमला माना जाएगा और उसका वैसे ही जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर हमला करने पर दिया जाता है।"
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई में भारत ने आतंकियों के कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। भारत सरकार ने इसे पहलगाम हमले के बाद की जवाबी कार्रवाई करार दिया। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में न तो किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को कोई नुकसान पहुंचा है। इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।