

सन्मार्ग संवाददाता
कर्सियांग : कर्सियांग बाईपास रोड, कर्बिया चाय बागान स्थित स्वेरेज टंकी परिसर में शुक्रवार देर शाम तेंदुआ देखा गया। इस घटना को लेकर इलाके में भय का माहौल है। ऐसे में तेंदुए के आतंक से कर्सियांग शहर से सटे निचले भाग में स्थित गांवों एवं चाय बागान क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी भयभीत हैं। वहीं दूसरी ओर तेंदुए की खबर मिलते ही कर्सियांग वन विभाग के कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कर्सियांग रेंज अफिसर सम्ब्रत साधु के नेतृत्व में क्षेत्र में तेंदुए को काफी देर तक खोजने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं तेंदुआ गांवों के घरों में न घुस पाए इसके लिए वन कर्मियों ने देर रात तक चाय बागान के संग्लग्न गांवों में निरीक्षण किया एवं आतिशबाजी की। इसके अलावा वन कर्मियों ने चाय बागान के संलग्न क्षेत्र में स्थानीय लोगों को सचेत कर माइकिंग भी की। स्थानीय लोगों को सचेत किया गया कि रात में अकेले घर से न निकलें, तीन-चार लोग इकट्ठा होकर लाइट और डंडा लेकर निकलें। तेंदुआ यदि दिख जाये तो रील न बनाएं एवं दूरी पर रहें, गांव-घरों में गंदगी एवं खाने की सामग्री न फेंकें, तेंदुए को देखते ही वन विभाग से संपर्क करें, तेंदुआ को किसी प्रकार कआ नुक़सान न पहुंचाएं। वन अधिकारी ने आगे बताया कि देर रात तक तेंदुे की तलाश की गई, लेकिन तेंदुए को नहीं देखा गया। हालांकि क्षेत्र में अब भी तेंदुए की तलाश जारी है।