कांथी में जोड़ा फूल छोड़कर 25 परिवारों ने थाम लिया कमल फूल

कांथी में जोड़ा फूल छोड़कर 25 परिवारों ने थाम लिया कमल फूल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत कांथी में टीएमसी समर्थक 25 परिवारों ने दल बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा की कांथी सांगठनिक जिला कार्यालय में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा के नेताओं ने सभी लोगों को दलीय ध्वज प्रदान कर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर कांथी के सांसद सौमेंदु अधिकारी दक्षिण कांथी के भाजपा विधायक अरूप कुमार दास समेत कई नेता मौजूद रहे। दलबदल करने वाले लोगों का आरोप है कि टीएमसी के शासनकाल में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ रही है। इसके अलावा टीएमसी की छत्रछाया में इन दिनों पुलिस और असामाजिक तत्वों का बोलबाला भी खूब बढ़ गया है। जिसकी वजह से उनलोगों ने टीएमसी छोड़ने का निर्णय लिया और सभी लोग पार्टी बदल कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के नेताओं ने यह भी दावा किया है कि आने वाले दिनों में टीएमसी समेत कई और दलों के नेता कर्मी भी जल्द ही दलबदल कर कमल फूल का दामन थाम लेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in