लॉ कॉलेज में होंगी महिला सुरक्षा गार्ड

लॉ कॉलेज में होंगी महिला सुरक्षा गार्ड
Published on

कोलकाता : कसबा स्थित लॉ कॉलेज में महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती होगी। इसके साथ ही सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। मंगलवार को जीबी की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये है। कसबा स्थित लॉ कॉलेज में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य अभियुक्त मनोजीत मिश्रा को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। उसके साथ ही दो अन्य अभियुक्त छात्रों की छात्रवृत्ति भी रद्द कर दी गई है। कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और तृणमूल विधायक अशोक देब ने जीबी की बैठक के बाद कहा कि अगर पीड़ित परिवार चाहेगा तो हम हर तरह से मदद करेंगे। कॉलेज में स्वस्थ माहौल बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अशोक देब ने कहा कि जांच सहित सभी मामलों में वह प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा गार्ड के रूप में नई निजी एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें महिला सुरक्षा गार्ड भी शामिल होंगी। सीसीटीवी सिस्टम को भी और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैंगरेप के अभियुक्तों काे बहिष्कार कर दिया गया है। कॉलेज का इनसे कोई सम्पर्क नहीं रखेगा। तीनों ही अभियुक्तों को बहिष्कार कर दिया गया है। वहीं पीड़ित परिवार अगर चाहेगा तो उन्हें सहायता की जायेगी। हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो कॉलेज में स्वस्थ्य माहौल कायम हो। जैसा कि अभी फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है इसलिए क्लास भले ही बंद हो मगर ऑफिस खुल रहेंगे। टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स हर तरह से सुरक्षा दी जायेगी। फार्म फिलअप, परीक्षा कुछ भी नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग जांच में प्रशासन की पूरी तरह से मदद करेंगे। इस घटना के कारण कॉलेज में पढ़ाई फिलहाल रोक दी गई है, सिर्फ कार्यालय खुला रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in