जयपुर : राजस्थान के कई क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पूर्वी हवाओं के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभागों में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। हालांकि, राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक 23 मिलीमीटर वर्षा सिवां (बाड़मेर) में दर्ज की गई। इस अवधि में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा।
Visited 207 times, 1 visit(s) today