

हुगली : रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से रिसड़ा के नेताजी सुभाष रोड स्थित भारत-रत्न एवं दिवगंत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर उनकी 34 वीं पुण्य तिथि पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश तिवारी ने स्वर्गीय राजीव गांधी की जीवनी और उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान नेता थे। देश के प्रति उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। 21 वीं सदी के भारत के निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजीवजी के कारण दूरसंचार और आईटी सेक्टर में क्रांति देखने को मिल रही है। मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की, पंचायती राज को मजबूत किया, महिला सशक्तीकरण व भागीदारी के लिए उन्होंने कई परिवर्तनकारी कदम उठाए थे। उन्होंने अपने शासनकाल में नयी शिक्षा नीति, आवास नीति, स्वास्थ्य नीति, सिंचाई नीति, पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण सहित 11 नीतियां बनायी थीं। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रह्मदेव रविदास, वरिष्ठ नेता सुजीत बनर्जी, पार्षद ज्योति दाश, देवेन्द्र सिंह, विकास पारिख, अनिकेत वर्मा, विशाल सिंह, कमरेश हाजरा, अमजद अली, सुजय बनर्जी, सुजीत घटक, नसीम, हलीम अंसारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जिले के अन्य हिस्सों में दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।