भाषा आयोग गठन समिति की ओर से बैठक आयोजित

भाषा आयोग गठन समिति की ओर से बैठक आयोजित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिरिक : भाषा आयोग गठन समिति के तत्वावधान में मेथीबारी में एक विशेष चर्चा बैठक आयोजित की गई। स्थानीय गोर्खा समुदाय के अस्तित्व, अस्मिता एवं राजनैतिक सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थानीय गोर्खा समुदाय को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से आयोजित विशेष चर्चा बैठक में भाषा संवर्धन एवं संवैधानिक संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए गोर्खा व नेपाली भाषा के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने की पहल पर प्रकाश डाला गया। गोर्खा भाषा आयोग गठन समिति के समन्वयक विशाल छेत्री ने बताया कि बैठक में गोरखा व नेपाली भाषा के भविष्य पर चर्चा की गयी। सभा में गोर्खा समुदाय के भाषाई भविष्य और सांस्कृतिक पहचान को सुनिश्चित करने की दिशा में खुली चर्चा आयोजित की गई। जिसमें भाषा आयोग के गठन में सहायता करने, देश भर से आए प्रतिनिधियों के सुझाव के अनुसार, भाषा आयोग के गठन में सहयोग और समन्वय के उपाय अपनाने का निर्णय लिया गया। वहीं सोसायटी की वैधता सुनिश्चित करने तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाली कानूनी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत सोसायटी पंजीकरण के मुद्दे पर चर्चा की गई। आगामी जातीय जनगणना में गोरखा समुदाय की भाषाई और सांस्कृतिक पहचान को विशेष महत्व देने तथा संबंधित निकायों को संवेदनशील बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। चर्चा बैठक में दार्जिलिंग, खरसांग, कालेबुंग, सिलगड़ी, डुवर्स के साथ-साथ असम, उत्तराखंड और सिक्किम राज्यों के प्रतिनिधियोंने भाग लिया और अपने विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान किया। बैठक में उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ. मणिकुमार शर्मा, डॉ. कृष्णा प्रधान प्रेरणा, धर्मगुरु रिमपोर्चे पेम्बाला, देहरादून से कमल थापा, सिक्किम से बुद्धरानी लिम्बु, अधिवक्ता पारस मणि छेत्री और विकास लोहानी (उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति यूनाइटेड मंच), अविनाश मोथे प्रचार सचिव अनुसूचित जाति संयुक्त मंच, अरुण दास-अध्यक्ष दार्जिलिंग जिलानागरिक अधिकारों की समानता की पहल ओक्देन लेप्चा, शिक्षक सुबम लोहार, रोहित शर्मा, शिक्षक आकाश छेत्री, सिरिबारी विवेक मोक्तान, शिक्षक कल्याण शर्मा व अन्य उपस्थित रहें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in