

सन्मार्ग संवाददाता
मालबाजार : सिक्किम में सेना में पोर्टर का काम करने गया डामडिम चाय बागान का एक युवक की लैंडस्लाइड की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृत युवक का नाम अभिषेक लकड़ा है। मंगलवार को उसका शव डामडिम में पहुंचने के बाद इलाके में मातम छा गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अभिषेक के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटियां, दो भाई और एक बेटा है। वह सिक्किम में आर्मी पोर्टर का काम करने गया था। रविवार की शाम सिक्किम में भारी बारिश के कारण आर्मी कैंप भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौत हो गई। अभिषेक का पार्थिव शरीर ताबूत में डामडिम चौराहे पर पहुंचा तो स्थानीय लोग तिरंगा झंडा के साथ उमड़ पड़े। वहां से डामडिम चाय बागान इलाके के लोग शव को एक शोक जुलूस के रूप में लेकर चाय बागान के बेरन डिविजन हाउस पहुंचे।