कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कड़ा कदम उठाया है। सोमवार को लालबाजार ने सभी थाना प्रभारी और पुलिस यूनिट्स को एक नया आदेश भेजा, जिसमें कहा गया है कि अब से किसी भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मियों की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि कोई पुलिस कर्मी अनुपस्थित रहेगा या यदि सुरक्षा बल में कमी पाई जाती है, तो उसका स्पष्ट कारण बताया जाना चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर शहर में कोई बड़ा कार्यक्रम, रैली, या वीवीआईपी (Very Important Person) की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया जाता है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी तय किए गए पुलिस कर्मी उपलब्ध हों। लालबाजार से जारी इस आदेश का उद्देश्य यह है कि किसी भी परिस्थिती में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो।
क्यों है इस आदेश की आवश्यकता?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में यह देखा गया कि विशेष सुरक्षा इंतजामों के बावजूद कई बार पुलिस कर्मियों की कमी हो रही थी। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में समस्या आ रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यही प्रवृत्ति रोकने के लिए यह कड़ा निर्देश जारी किया गया है। हाल ही में एक वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए भी लालबाजार ने विशेष निर्देश जारी किया था, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो।
पुलिस बल में कमी का कारण
कोलकाता पुलिस के पास कुल 35,891 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है, लेकिन जनवरी 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, केवल 22,916 पुलिस कर्मी ही उपलब्ध थे। इसका मतलब है कि 12,975 पद खाली थे। हालांकि, पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी है, लेकिन ये रिक्तियां पूरी नहीं हो पाई हैं, जिसके कारण विशेष सुरक्षा व्यवस्थाओं में थानों और यूनिट्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस दिशा में लाए गए नए आदेश से सुरक्षा व्यवस्थाओं में सुधार होगा और किसी भी प्रकार की चूक या कमी को रोका जा सकेगा।