10 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के मामले में एक और गिरफ्तार

दार्जिलिंग से पकड़ा गया अभियुक्त
10 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के मामले में एक और गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : जाली दस्तावेज जमा कर फर्जी कंपनी दिखाकर कई लोगों के नाम पर 10 करोड़ रुपये का लोन हड़पने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम सैयद जयजिस हुसैन है। उसे लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने दार्जिलिंग से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया है। शनिवार को आरोपित को कोलकाता बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस साल मई महीने में हेयर स्ट्रीट थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के अनुसार, एक निजी बैंक में जाली दस्तावेज देकर फर्जी कंपनी के नाम पर 10 करोड़ 2 लाख रुपये का लोन लिया गया था। वह लोन की राशि बाद में कई अलग-अलग व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस इस मामले की जांच के दौरान पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्हीं से पूछताछ के दौरान सैयद जयजिस हुसैन का नाम सामने आया। सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि आरोपित का इस जालसाजी से सीधा संबंध है और जांच के लिए उसकी हिरासत जरूरी है। कोर्ट ने पुलिस की दलील मानते हुए आरोपित को 16 जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in