नवान्न की 14वीं मंजिल पर पहुंची महिला सिविक वॉलेंटियर

प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न की 'शीर्ष सुरक्षा क्षेत्र' 14वीं मंजिल, यानी सीएम कार्यालय पर बिना अनुमति पहुंची एक महिला सिविक वॉलेंटियर को सुरक्षा कर्मियों ने रोककर पूछताछ की। यह वह मंजिल है जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठती हैं। मंगलवार को हुई इस घटना से सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, उक्त महिला की ड्यूटी नवान्न में जरूर थी, लेकिन 14वीं मंजिल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में उसकी कोई ड्यूटी नहीं थी। जानकारी के अनुसार, महिला तमलुक की निवासी है और उसने पदोन्नति के सिलसिले में आवेदन देने के उद्देश्य से ऊपरी मंजिल पर जाने की कोशिश की थी। वह लिफ्ट के माध्यम से सीधे 14वीं मंजिल पर पहुंच गई, जिसे अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। सुरक्षा कर्मियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और तुरंत उसे रोककर पूछताछ की गई। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में कोई आपत्तिजनक वस्तु या मंशा सामने नहीं आई, लेकिन महिला को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि क्या यह किसी प्रशासनिक खामी का नतीजा था या सुरक्षा व्यवस्था में चूक। घटना के बाद नवान्न की, खासकर 14वीं मंजिल की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in