

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 14 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए, जबकि दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 190 रन ही बना सकी। मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप बातचीत करते हुए रिंकू को हल्के अंदाज में थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
रिंकू सिंह थोड़े नाराज होते दिखाई दिए
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के मैच के खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मैदान पर बातचीत कर रहे थे, तब कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच मजाकिया अंदाज में बातचीत चल रही थी। इसी दौरान कुलदीप ने अचानक रिंकू को एक थप्पड़ जड़ दिया, जिससे रिंकू थोड़े चौंक गए। इसके बाद जब रिंकू ने कुछ कहा, तो कुलदीप ने उन्हें दूसरा थप्पड़ भी मार दिया, जिससे रिंकू कुछ हद तक नाराज नजर आए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुलदीप यादव अब तक इस सीजन ले चुके हैं 12 विकेट
अगर आईपीएल 2025 के सीजन में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 10 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं, और उनका औसत 19.50 रहा है। इस सीजन में उनका इकॉनमी रेट 6.74 रहा है। वहीं, रिंकू सिंह का प्रदर्शन अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं रहा है। वह 10 मैचों में 33.80 के औसत से केवल 169 रन ही बना पाए हैं, और इस दौरान उनका बल्ला एक भी अर्धशतक नहीं लगा सका है।