कोलकाता के न्यू टाउन पुलिस ने रोकी रामनवमी की शोभायात्रा

लॉकेट चटर्जी ने लगाए आरोप
कोलकाता के न्यू टाउन पुलिस ने रोकी रामनवमी की शोभायात्रा
Published on

कोलकाता - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता लॉकेट चटर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि कोलकाता के बाहरी क्षेत्र न्यू टाउन से निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा, जिसे वे नेतृत्व कर रही थीं, उसे पुलिस द्वारा रोका गया, जिससे उसका मार्ग बदलना पड़ा। यह घटना शहर के उत्तरी इलाके केश्तोपुर के पास हुई, जहां शोभायात्रा को आगे बढ़ने से रोका गया। इस दौरान लॉकेट चटर्जी की पुलिस अधिकारियों से बहस होती भी देखी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब शोभायात्रा साल्ट लेक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी, तब वीआईपी रोड के पास स्थित केष्टोपुर चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता रोक दिया गया, क्योंकि यह मार्ग हवाईअड्डे से जुड़ता है।

लॉकेट चटर्जी ने कहा- रोकी गई शोभायात्रा

लॉकेट चटर्जी ने बयान देते हुए कहा, "यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि एक धार्मिक आयोजन है जिसमें लोग अपनी इच्छा से शामिल हुए हैं। ऐसे में पुलिस को इसे रोकने का कोई अधिकार नहीं है।" पूर्व सांसद बाद में अवरोधक को पार करते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों से अपील करती नजर आईं कि वे किसी भी टकराव से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ता अपना लें। यह शोभायात्रा न्यू टाउन स्थित राम मंदिर से शुरू हुई थी। इस दौरान चटर्जी को दोपहिया वाहन पर सवार होकर शोभायात्रा में हिस्सा लेते हुए देखा गया। यात्रा के शुरुआती चरण में भाजपा नेता अर्जुन सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

मालदा में भाईचारे का संदेश

मालदा में रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक एकता की एक सुंदर तस्वीर देखने को मिली। यहां की मुस्लिम समुदाय की समिति ने रामनवमी के जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को मिठाई और पानी वितरित कर शुभकामनाएं दीं और सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। इस बीच, विपक्ष के नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के सोनाचुरा क्षेत्र में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में दर्शन किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in