ब्लू रोशनी से जगमगायीं कोलकाता की धरोहर इमारतें

विश्व बाल दिवस पर बच्चों के अधिकारों के समर्थन में UNICEF का विशेष अभियान
विधानसभा ब्लू र्राशनी से जगमगाया
विधानसभा ब्लू र्राशनी से जगमगाया
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विश्व बाल दिवस (World Children’s Day) के अवसर पर शहर की कई प्रतिष्ठित धरोहर इमारतें नीली रोशनी से जगमगा उठीं। विधानसभा, बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कोलकाता प्रेस क्लब तथा यहां स्थित UNICEF कार्यालय को विशेष रूप से नीले प्रकाश से सजाया गया। यह पहल बच्चों के अधिकारों और उनकी आकांक्षाओं को रेखांकित करने के उद्देश्य से की गयी है। शहरवासियों को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा वयस्कों से आग्रह करना कि वे अपने बचपन की यादों को ताजा करें, इसका उद्देश्य है। बच्चों के अधिकारों और आकांक्षाओं का समर्थन करें और नया वादा करें। इस बारे में विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने बताया कि यह अच्छी पहल है। बच्चों के अधिकार के लिए हमलोगों ने इस पहल का समर्थन किया है। इसलिए विधानसभा को ब्लू रोशनी से जगमग किया गया है।

  UNICEF कार्यालय को विशेष रूप से नीले प्रकाश से सजाया गया।
UNICEF कार्यालय को विशेष रूप से नीले प्रकाश से सजाया गया।

यूनिसेफ ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष विश्व बाल दिवस भारत में 'मेरा दिन, मेरे अधिकार' थीम पर मनाया जा रहा है। 'मुझमें बचपना, बच्चों से मेरा वादा' थीम वयस्कों द्वारा बच्चों से किये गये वादे हैं। साथ ही, यह अभियान वयस्कों से अपने बचपन के सफ़र से जुड़ने और आज के बच्चों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान करता है। पश्चिम बंगाल में यूनिसेफ के प्रमुख डॉ. मोनजुर हुसैन ने कहा, यह रोशनी लोगों में जिज्ञासा पैदा करेगी और हर बच्चे के लिए शांति, अवसर, समानता, सुरक्षा, सम्मान और समावेशिता से भरपूर दुनिया बनाने के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करेगी। इससे बच्चों के अधिकारों के लिए संदेश जाएगा।

कोलकाता प्रेस क्लब
कोलकाता प्रेस क्लब

शहर की कई प्रतिष्ठित धरोहर इमारतें नीली रोशनी से जगमगा उठीं। इनमें शामिल कोलकाता प्रेस क्लब विशेष रूप से नीले प्रकाश से सजाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in