कोलकाता की सबसे बड़ी खबर: अगले सप्ताह से इस रूट पर शुरू हो जाएंगी मेट्रो सर्विस

kolkata_metro
Published on

कोलकाता: कोलकाता में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब मेट्रो के जरिए मेट्रो से सफर करने वाले लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मेट्रो नेटवर्क से सीधे जुड़ने जा रहा है।

मेट्रो रेलवे कोलकाता ने रविवार को घोषणा की कि येलो लाइन (नोआपारा-जयहिंद विमानबंदर) के 6.77 किलोमीटर लंबे खंड पर सेवाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी। इससे कोलकाता का हवाई अड्डा अब मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मेट्रो रेलवे कोलकाता ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

इस सेक्‍शन पर कुल चार स्टेशन होंगे

मेट्रो के इस 6.77 किलोमीटर लंबे खंड में चार स्टेशन हैं। नोआपाड़ा, दम दम छावनी, जेसोर रोड और जय हिंद विमानबंदर। इनमें से जेसोर रोड स्टेशन सतह पर बनाया गया है। जबकि नोआपारा और दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन ऊंचे पुल (वायाडक्ट) पर और जयहिंद विमानबंदर स्टेशन भूमिगत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त को ‘ग्रीन लाइन’ के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड, ‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलेघाटा खंड और ‘येलो लाइन’ के नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे।

मेट्रो अधिकारी ने क्या कहा?

मेट्रो के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस सेवा से इस क्षेत्र के निवासियों की कोलकाता हवाई अड्डे तक पहुंचने की कठिनाई कम हो जाएगी, क्योंकि इस खंड के चालू होने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे तक तेज और आरामदायक मेट्रो यात्रा का आनंद लिया जा सकेगा।

1,866 करोड़ रुपये की लागत

रिपोर्टों के मुताबिक इस परियोजना में लगभग 1,866 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें तीन नये स्टेशनों (दमदम कैंटोनमेंट, जेसोर रोड और जयहिंद विमानबंदर) पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़ें।

इनमें पर्याप्त टिकट काउंटर, बैठने की व्यवस्था, लिफ्ट और एस्केलेटर उपलब्ध लगाये गये हैं। इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा के शुरू होने से हवाई अड्डे तक पहुंचना यात्रियों के लिए बेहद ही आसान हो जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in