Kolkata Weather Update: बंगाल के मौसम को लेकर आया अपडेट, पढ़िए ताजा हाल

Kolkata Weather Update: बंगाल के मौसम को लेकर आया अपडेट, पढ़िए ताजा हाल
Published on

कोलकाता : मौसम में लगातार बदलाव होता जा रहा है, लोगों को अचानक ठंड महसूस होने लगी है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। मौसम बदलते ही लोग खासकर छोटे बच्चे ज्यादा बीमार पड़ने लगते हैं। मौसम बदलने से लोगों को बुखार, सर्दी-खांसी एवं कंजंक्टिवाइटिस जैसी परेशानियां हो रही हैं। कंजंक्टिवाइटिस होने से लोगों को आंखों में दर्द, आंखों से पानी गिरना व आंखें लाल हो जाने की समस्या हो रही है। हालांकि अगर घर पर प्राथमिक इलाज अच्छे से किया जाए तो यह परेशानियां 4 से 5 दिनों में ठीक हो जाती हैं, मगर कई केस में लोगों को डॉक्टरों से संपर्क करना पड़ता है। हालांकि 5 से 10% केस में मरीज को अस्पताल में एडमिट होना पड़ता है। बदलते मौसम को देखते हुए डॉक्टर भी लोगों को खाने-पीने पर ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।

क्या कहना है डॉक्टर का

इस विषय पर विशुद्धानंद अस्पताल के डॉ. संजय साेंथालियाने कहा कि मौसम बदलने की वजह से काफी लोगों को कंजंक्टिवाइटिस के साथ सर्दी-खांसी व बुखार जैसी अन्य समस्याएं हो रही हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि नवंबर माह के मध्य तक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 80% केस कम हैं।

….रिया सिंह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in