

कोलकाता: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर देशभर में चर्चा हो रही है, और इसी बीच पश्चिम बंगाल के दो शहरों, कोलकाता और हावड़ा में वायु प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े क्या कहते हैं? क्या आप वायु प्रदूषण से सुरक्षित हैं? आपके अपने शहर में प्रदूषण की स्थिति कैसी है? दिल्ली की भांति यहां भी चिंता बढ़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता और हावड़ा की स्थिति क्या है, इसे जानने का प्रयास किया गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से वायु की गुणवत्ता का पता चलता है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के मुताबिक, 0-50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 हल्का प्रदूषित, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब, और 401-500 अत्यंत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली में प्रदूषण पर केंद्र सरकार गंभीर है और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति सुधारने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। नवान्न (पश्चिम बंगाल सचिवालय) को भी इस संबंध में पत्र मिला है।
इन इलाकों की हवा खराब
कोलकाता की स्थिति की बात करें तो सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि शहर के सात इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर कहीं-कहीं खराब और कहीं हल्का खराब है। इन इलाकों में बालीगंज, विधाननगर, फोर्ट विलियम, जादवपुर, रवींद्र सरोवर, विक्टोरिया और रवींद्र भारती विश्वविद्यालय शामिल हैं।
मंगलवार दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, फोर्ट विलियम (227) और बालीगंज (203) का AQI खराब स्थिति में है। बाकी पांच इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 से नीचे है, जो हल्का खराब श्रेणी में आता है। इसमें रवींद्र भारती विश्वविद्यालय (195), विक्टोरिया (190), जादवपुर (176), विधाननगर और रवींद्र सरोवर (137) शामिल हैं।
दूसरी ओर, हावड़ा में प्रदूषण की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। यहां के पांच इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के करीब है। इसमें घुसुड़ी का AQI 293, बोटैनिकल गार्डन (281), दासनगर (277), पद्मपुकुर (255) और बेलूड़ मठ (222) शामिल हैं। यह सभी स्थान खराब श्रेणी में आते हैं।