सोशल मीडिया पोस्ट पर रखें नजर ताकि न बिगड़े माहौल

कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश
विश्व पर्यावरण दिवस  पर पौधारोपण करते सीपी  मनोज वर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते सीपी मनोज वर्मा
Published on

कोलकाता : बकरीद के मद्देनजर सोशल मीडिया पर होने वाली सभी पोस्ट पर लालबाजार ने नजरदारी रखने को कहा है। सूत्रों के अनुसार कोई व्यक्ति किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में द्वैष न फैलाये इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों और डीडी के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को बॉडीगार्ड लाइंस में आयोजित बैठक के दौरान सीपी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद से यह एक बड़ा त्योहार है। ऐसे में पुलिस को सोशल मीडिया पर होने वाली सभी पोस्ट पर नजर रखने और साथ अगर कोई विवादस्पद पोस्ट दिखता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गलत जनाकारी पोस्ट कर समाज में अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में पुलिस को इस तरह के विवादस्पद पोस्ट को रोकने की जरूरत है। इसलिए सभी थाना और डीडी के अधिकारियों को उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट पर विशेष नजर रखने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार सीपी ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद किसी तरह के झंडे को लेकर समाज में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है। पुलिस की ओर से 24 घंटे लगातार नजरदारी करनी होगी। लालबाजार की ओर से भी लगातार विभिन्न इलाकों में नजरदारी की जाएगी। खासतौर पर इस बार सोशल मीडिया पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in