कोलकाता : गोल्फग्रीन थानांतर्गत राधा गोविंद सरणी इलाके में स्थित आर्ट गैलरी से लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सुरोजीत मंडल उर्फ गुड्डू (28) है। वह प्रिंस अनवर शाह रोड का रहनेवाला है। अभियुक्त की निशानदेही पर दक्षिण 24 परगना के मंदिर बाजार और कैनिंग इलाके से चोरी के सामान बरामद किये गये। जानकारी के अनुसार गत 25 मई को थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि किसी ने आर्ट गैलरी से कीमती सामान चुरा लिये हैं। इसके अलावा बाथरूम के सामान भी चुरा लिये गये थे। मामले की प्राथमिक जांच में पता चला कि किसी पेशेवर चोर ने घटना को अंजाम दिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने एवं खुफिया तंत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सुरोजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान चोरी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चुराये गये सामानों को बरामद कर लिया गया।