

कोलकाता : बेहला में बैठकर यूके के नागरिकों से लाखों रुपये की ठगी करनेवाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज थी। अभियुक्त का नाम सौरभ पाल (29) है। वह बेहला के साउथ सिटी गार्डन का रहनेवाला है। उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक एसएसडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने तिलजला इलाके में छापामारी कर कुछ लोगों को पकड़ा था। अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर से लाखों रुपये नकद बरामद किये गये थे। उन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को सौरभ पाल के बारे में पता चला। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 2 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।